गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधानसभा में बदमाश ने छात्र के कनपटी पर कट्टा सटा कर लुटा मोबाइल
कैम्पियरगंज विधानसभा के सनगद गांव का रहने वाला छात्र सोमनाथ यादव स्कूल से तकरीबन 2:30 के दोपहर के करीब घर लौट रहा था,जहां रास्ते में हाड़हवा पुल से ठीक 500 मीटर पहले एक पुलिया पर सून सान जगह पर जहां छात्र को एक हीरो स्पेलेण्डर से बिना नम्बर प्लेट के सवार बदमाश ने छात्र के कनपटी पर कट्टा सटा कर मोबाइल छीन लिया, जिससे, और छात्र डरा सहमा भाग कर आया और सूचना दी। गरीमत यह छात्र के साथ कुछ अनहोनी घटना घटित नहीं होई,नहीं तो एक मां कि कोख सून हो जाती, मानव अपराधी को प्रशासन का कोई खौफ ही ना हो इस तरह से अंजाम दिया, प्रशासन से यही अनुरोध है उचित जांच कर के अपराधी को कठोर से कठोर सजा दें