January 16, 2026

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

अतिक्रमण नहीं हटा तो होगा चक्का जाम: केपी सिंह बुंदेला*

1 min read
Spread the love



शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महेवा के अंतर्गत पुलिस चौकी के सामने खड़ई लोधी द्वारा टीन सेट खड़े करके राजस्व की भूमि में अतिक्रमण कर लिया है तथा धीमी गति से स्टे होने के बावजूद निर्माण चल रहा है जिसको लेकर आदिवासी दलित क्रांति सेना के संयोजक केपी सिंह बुंदेला द्वारा दिनांक 15 /1/ 26 को ग्राम पंचायत महेवा पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले के स्थान का जयाजा लिया जनमानस से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त जमीन पूर्व में आदिवासी वर्ग का कब्जा रहा है परंतु आदिवासी से जमीन छीनकर अब कब्जा कर लिया है उक्त जमीन में टीन सेट लगाकर स्टे के बावजूद शासन को धोखे में रखकर अंदर लगातार काम चल रहा है जबकि पुलिस चौकी महेवा सामने ही कार्यालय खड़ा है परंतु पैसों की बदौलत उक्त रखवा में लगातार अतिक्रमण करते जा रहा हैं जिसको लेकरदिनांक-15/1/26 को ही जनमानस सहित तहसीलदार शाहनगर मैडम को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई शीघ्र ही अतिक्रमण हटाकर जनमानस को राहत प्रदान की जाए अगर सात दिवस मैं अतिक्रमण नहीं हटाया गया सामाजिक संस्था आदिवासी दलित क्रांति सेना आगामी तारीख 28 /1/26 को धरना प्रदर्शन कर चौकी पुलिस महेवा में चक्का जाम करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp