सरकारी जमीन में अवैध कब्जे को लेकर आदिवासी दलित क्रांति सेना तहसीलदार शाहनगर को देगा ज्ञापन
1 min read
पन्ना शाहनगर: शाहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम महेवा (बोरी) में लोधी समाज के खंडई लोधी पिता बल्ला लोधी द्वारा माहेवा पुलिस चौकी के सामने शासकीय राजस्व की जमीन में टीन सेट लगाकर अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण करने से सड़क पर वाहन आने- जाने पर बाधा उत्पन्न हो रहा है जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त जमीन में पूर्व में साबुलाल पिता मिलन आदिवासी, भूरा बंजारा, मनीराम आदिवासी गरीब वर्ग का कब्जा था परंतु खड़ई लोधी द्वारा उक्त गरीब लोगों का कब्जा हटाकर पुलिस से मिलकर पुलिस चौकी के सामने रातों रात अवधानिक रूप से टीन सेट बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया था जिसको लेकर पूर्व के कब्जा धारी साबूलाल आदिवासी अन्य साथियों ने तहसीलदार शाहनगर को आवेदन देकर सूचना की थी तहसीलदार ने उक्त जमीन मैं विवाद खडा ना हो जमीन पर स्टे जारी किया था परंतु खड़ई लोधी ने शासन के इष्टे को दरकिनार करते हुए राजस्व जमीन पर निर्माण जारी रखा।
महेवा के स्थानीय निवासियों ने शीघ्र ही उक्त अतिक्रमण हटाने को लेकर दिनांक 15 जनवरी को तहसीलदार शाहनगर को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की जाएगी अगर 15 दिवस में तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटवाया जाता तो आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी अगर कोई बाद विवाद होता है तो प्रशासन इसका पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगा।
Subscribe to my channel