धरमजयगढ़ – ग्राम जवगा में वर्ष 2026 के अवसर पर सार्वजनिक श्रीदिवसीय रामायण यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन संपन्न होगा, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 जनवरी 2026, गुरुवार को सुबह 10 बजे कलश यात्रा से होगा। इसी दिन पूजा प्रारंभ रात्रि 8 बजे से होगी, जिसमें महिला मानस मंडली द्वारा भजन एवं प्रवचन प्रस्तुत किए जाएंगे।
23 जनवरी, शुक्रवार (वसंत पंचमी) एवं 24 जनवरी, शनिवार को रात्रि 8 बजे से अतिथि कलाकारों द्वारा भजन-प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 जनवरी 2026, रविवार को सुबह 8 बजे से हवन पूजन, सहस्रधारा, प्रसाद वितरण एवं समापन कार्यक्रम संपन्न होगा। इस धार्मिक आयोजन में आचार्य श्री जगन्नाथ प्रसाद मिश्र एवं श्री राधेश्याम महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी समस्त ग्रामवासी – जवगा द्वारा निभाई जा रही है। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की