छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज का दो दिवसीय छेर-छेरा मिलन समारोह 2026
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 6; shaking: 0.000000; highlight: 1; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 8; brp_del_th: 0.0000,0.0000; brp_del_sen: 0.1500,0.0000; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 136.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 34;
नागवंशी समाज में सामाजिक कुरीतियों पर सख्त निर्णय, रंगारंग कार्य क्रम के साथ,18 बिंदुओं पर बनी सर्वसम्मतिसंवाददाता:विजय कुमार नाग/खगेश्वर नाग जशपुर/पत्थलगांव।नागवंशी समाज की एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों, अनावश्यक खर्च, नशाखोरी एवं विवाह से जुड़ी रूढ़ियों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों, पंचों एवं

युवाओं की उपस्थिति में 18 महत्वपूर्ण सामाजिक प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।नशा और फिजूलखर्ची पर पूर्ण प्रतिबंधबैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया कि नागवंशी समाज में नशापान एवं शराब बनाने-बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही विवाह एवं दशगात्र जैसे संस्कारों में डीजे, बाजा, मांस-मदिरा और अनावश्यक कपड़ा देने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।विवाह परंपराओं में सुधारसमाज ने निर्णय लिया कि:शादी-विवाह में दहेज, कफन-कपड़ा एवं दिखावटी लेन-देन पूरी तरह बंद किया जाएगा।कन्या विदाई का समय दोपहर 4 बजे निर्धारित किया जाएगा ताकि बारात पक्ष को अनावश्यक परेशानी न हो।शादी में चुमावन प्रथा के अंतर्गत बर्तन की जगह नगद राशि देने का प्रावधान रहेगा।दूल्हा-दुल्हन पर तेल-कंघी लगाने जैसी अपमानजनक परंपराओं को समाप्त किया जाएगा।शिक्षा और

युवाओं पर विशेष जोरबैठक में समाज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए:6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़नेबेरोजगार युवाओं को करियर गाइडेंस देनेनवोदय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय, NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान10वीं एवं 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं तथा सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को समाज द्वारा सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही अत्यंत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को सहयोग देने पर भी सहमति बनी।सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा रुखबैठक में:कुप्रथाओ को दूर

करने,सगोत्र विवाह,विवाह पूर्व मंडप गाड़ने जैसी प्रथाओं को निंदनीय एवं प्रतिबंधित घोषित किया गया।सगोत्र विवाह करने वालों पर सख्त दंड एवं सामाजिक बहिष्कार पर विचार किया गया।भोजन और रस्मों में समानताविवाहित बेटी और मां के बीच भोजन को लेकर भेदभाव को समाप्त करने तथा सामाजिक भोजन में सभी को साथ बैठकर खाने का नियम लागू करने का निर्णय लिया गया।विवाह केवल सामाजिक पंचों द्वाराअंततः यह निर्णय लिया गया कि नागवंशी समाज में विवाह केवल सामाजिक पंचों की उपस्थिति में ही संपन्न होगा तथा ब्राह्मण विवाह प्रणाली पर प्रतिबंध रहेगा।समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदमयह बैठक नागवंशी समाज में सामाजिक सुधार, समानता, शिक्षा और संस्कारों की मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। समाज के वरिष्ठजनों ने सभी परिवारों से इन निर्णयों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है।
*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ जशपुर छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇https://www.udghoshsamaynews.com☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।
Subscribe to my channel