चित्रकूट- प्रभु श्री राम की तपोस्थली में बहती अविरल धारा मां मंदाकिनी नदी इन दिनों बज बजाती हुई गन्दगी से कराह रही मां मंदाकिनी नदी की तरफ नहीं है किसी भी आला अधिकारियों का ध्यान?यह जो मां मंदाकिनी नदी में गंदगी दिखाई दे रही है यह कहीं और नहीं बल्की चित्रकूट नगर परिषद से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर बह रही है जो वार्ड क्रमांक 11 आरोग्य धाम की बस्तियों का गन्दी नाली एवं सीवर लाइन का पानी सीधा मां मंदाकिनी नदी की पावन धारा को पूरी तरह कर रही है दूषित आखिरकार चित्रकूट नगर परिषद के कहां है वो अधिकारीगण जो सफाई के नाम पर हमेशा से फोटो शूट करवाकर प्रभु श्री राम की तपोस्थली में बहती अविरल धारा मां मंदाकिनी नदी को कर रहे बदनाम आखिर क्यूं नहीं दिख रहा यह गंदा नाला उन अधिकारियों को बड़ा सवाल..?