ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकअकादमिक कलेंडर का शत प्रतिशत पालन हो, लाइब्रेरी का समय बढ़ावे : प्रो आलोक चौबे, कुलगुरु
1 min read

चित्रकूट, 07 जनवरी 2026। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के रजत जयंती भवन में स्थित कुलगुरु सचिवालय में मंगलवार को संपन्न वरिष्ठ अधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए
कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने निर्देश दिए कि अकादमिक कलेंडर का पालन करें। आवश्यक होने छात्र छात्राओं की अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित की जाय। छात्र छात्राओं और शोधार्थियों की सुविधा की दृष्टिगत रखते हुए वाई फाई की सशक्त और रेगुलर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। विश्वविद्यालय की केंद्रीय लाइब्रेरी खुलने का समय भी बढ़ाया जाय। क्लास रूम हेतु संकायों/विभागों द्वारा अपेक्षित ब्लैक बोर्ड की उन्हें उपलब्ध कराए जाय।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने रुसा मद से प्राप्त अनुदान राशि के अद्यतन उपभोग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संकाय वार आवश्यक पुस्तकों की सूची मंगवा कर प्राथमिकता के आधार पर पुस्तकों के क्रय की प्रक्रिया की जाय। कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में केंद्रीय पुस्तकालय का समय बढ़ा कर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाय। वर्तमान में उपलब्ध मानव संसाधन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रो चौबे ने सी एम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों एवं उसके सतत निराकरणों की प्रगति को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सभी के सहयोग से शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के कारण ही सी एम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत निराकरण के मामले में आज की ग्रेडिंग स्कोर में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 100 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड पर है। इस मौके पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत गत दो दिसंबर 2025 को संपन्न वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने संतोष व्यक्त किया। इस बैठक में कला, विज्ञान, प्रबंधन, कृषि, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता गण, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, विभागाध्यक्ष गण, दूरवर्ती , शोध, सीएमसीएलडीपी के निदेशक गण, अध्यक्ष प्रवेश समिति, प्रभारी आई टी, कुलानुशासक, परीक्षा नियंत्रक, लेखा नियंत्रक, उप कुलसचिव गण, प्रभारी कंप्यूटर, क्रय अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक पुरुष व महिला, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्राचार्य दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जन संपर्क अधिकारी, प्रभारी यांत्रिक इकाई, प्रभारी कार्यशाला आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव ने किया।
Subscribe to my channel