शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तेज कर दी कार्रवाई*
1 min read
संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता
*मनेन्द्रगढ़*।

शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अमले ने अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी, दुकानों के बाहर फैला सामान एवं अन्य अस्थायी निर्माण हटवाए गए।
प्रशासन की इस कार्रवाई से कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला, हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की गई कि वे निर्धारित सीमा के भीतर ही अपना व्यवसाय संचालित करें और प्रशासन का सहयोग करें।
“शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण न करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
इसहाक खान नगर पालिका अधिकारी, मनेन्द्रगढ़
Subscribe to my channel