ए.के.एस.विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स का पाँचवाँ स्थापना दिवस गरिमा के साथ सम्पन्न।
1 min read
सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स का पाँचवाँ स्थापना दिवस उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति बी.ए.चोपडे रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में वृद्धि की।
कार्यक्रम में डॉ.हर्षवर्धन,डॉ. रिछारिया,प्रो.जी.सी.मिश्रा,डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ.एल.एन.शर्मा, सूर्यनाथ सिंह गहरवार,डॉ. कौशिक मुखर्जी तथा सूबेदार मेजर शिवकुमार पांडे सहित अनेक सम्मानित अतिथि शामिल हुए। यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स के कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर प्रशांत विश्वकर्मा, सत्यम मिश्रा, करिश्मा वर्मा एवं संदीप वर्मा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन रावेंद्र सिंह परिहार,कैप्टन श्रवण कुमार एवं ए.टी.ओ. सृष्टि सोनी द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स की स्थापना 10 दिसंबर 2020 को हुई थी। केवल पाँच वर्षों में ही इस इकाई ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रमाण यह है कि हाल ही में तैयार किए गए कैडेटों में से चार कैडेटों का चयन अग्निवीर योजना में हुआ है जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
Subscribe to my channel