गारे–पेलमा सेक्टर–1 कोल ब्लॉक विवाद: आज जनसुनवाई की तैयारी, धौराभाठा में तनाव चरम पर—भारी पुलिस बल तैनात, ग्रामीण आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार
1 min read
रायगढ़/तमनार – आज गारे–पेलमा सेक्टर–1 कोल ब्लॉक की प्रस्तावित जनसुनवाई की तैयारी को लेकर तमनार अंचल में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। सुबह से ही प्रशासन ने धौराभाठा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और जनसुनवाई स्थल पर व्यवस्थाएँ खड़ी करने की कोशिश तेज कर दी है।

उधर, ग्रामीणों का रुख और कठोर हो गया है। महिलाएँ मोर्चा संभालते हुए मानव श्रृंखला बनाकर मैदान की घेराबंदी किए हुई हैं, ताकि जनसुनवाई से जुड़े किसी भी सामान—टेंट, कुर्सियाँ, मंच या उपकरण—को अंदर न जाने दिया जाए। पुरुष ग्रामीणों के समूह हर तरफ खड़े हैं और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार दिख रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बल के दबाव में जनसुनवाई कराने की तैयारी स्वयं यह साबित करती है कि पूरा माहौल निष्पक्ष नहीं है। उनका कहना है कि कानूनन जनसुनवाई प्रभावित जनता की भागीदारी, स्वतंत्रता और सुरक्षित वातावरण में होती है, लेकिन आज का दृश्य इसके बिल्कुल उलट है।
धौराभाठा में भीड़ लगातार बढ़ रही है और ग्रामीणों का कहना है कि आज चाहे हालात जैसे भी बनें, जनसुनवाई नहीं होने देंगे। जब तक इसे रद्द नहीं किया जाता, मैदान नहीं छोड़ेंगे।”
कुल मिलाकर तमनार में आज का दिन बेहद निर्णायक और तनावपूर्ण बन गया है, जहाँ प्रशासन तैयारी में जुटा है और ग्रामीण अपने अधिकारों की रक्षा के लिए डटकर खड़े हैं।
Subscribe to my channel