Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

वर्दी में ना होने से वकील से बहस करने पर थानेदार साहब और अन्य पुलिस कर्मी सस्पेंड

1 min read
Spread the love

वकील : साहब, आप वर्दी में क्यों नहीं हैं? आप थाने में ड्यूटी पर हैं। सीआई : (तेज आवाज में) तुझे क्या करना है? तू वीडियो क्यों बना रहा है? बंद कर इसे। वकील : वीडियो बनाना मेरा अधिकार है। मैं आपसे पूछ रहा हूं कि आपकी यूनिफॉर्म कहां है? आप बिना वर्दी के थाने में कैसे बैठे हैं? सीआई : मैं एसएचओ (या अधिकारी) हूं, मुझे मत सिखा। और ये मोबाइल नीचे कर ले। वकील : मैं वकील हूं, मुझे कानून पता है। आप बदतमीजी से बात कर रहे हैं। सीआई : वकील है तो क्या हुआ? ज्यादा नेतागिरी मत कर। अभी 151 में बंद कर दूंगा, सारी वकालत निकल जाएगी। महिला वकील (पत्नी) पूजा कंवर : (बीच-बचाव करते हुए) सर, आप ये क्या कह रहे हैं? आप एक वकील को 151 में बंद करने की धमकी दे रहे हैं? ये लीगल नहीं है। पुलिस अधिकारी : लीगल-वीगल सब यहीं धरा रह जाएगा। इसको अंदर डालो। ए, इसको 151 में बंद करो। शांतिभंग कर रहा है ये। वकील : आप मुझे डरा नहीं सकते। मैं अपनी बात रख रहा हूं। आपने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है। सीआई : दुर्व्यवहार क्या होता है अब बताऊंगा। बाहर निकालो इनको… वकील : देख लेंगे साहब। आप वर्दी में नहीं हैं और ऊपर से दादागिरी कर रहे हैं। ये वीडियो सब देखेंगे।

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में वकील भरतसिंह राठौड़ से धक्का-मुक्की के मामले में थानाधिकारी हमीर सिंह और रीडर (कॉन्स्टेबल) नरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। थानाधिकारी-रीडर को सस्पेंड करने के ऑर्डर की कॉपी आने के बाद वकीलों ने विजयी रैली निकाली।इससे पहले थाने में वकील से अभद्रता मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर मंगलवार सुबह पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी वेस्ट) और कुड़ी थानाधिकारी को तलब किया था।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल, एसीपी, थानाधिकारी हमीरसिंह कोर्ट पहुंचे थे। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजीव प्रकाश शर्मा को थाने में वकील के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो चलाकर दिखाया गया था।
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी कोर्ट ने वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई थी। जोधपुर पुलिस कमिश्नर और सरकार को हिदायत दी कि सभी पुलिसकर्मियों को ‘सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग’ दी जाए। किससे, किस तरीके से बात करनी चाहिए, कैसे लोगों से पेश आना चाहिए, यह पुलिस को आना चाहिए।

IPS रैंक के अधिकारी जांच करेंगे पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट में कहा कि आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जा रही है। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी। इसके साथ ही पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।वकील को बंद करने की धमकी दी थी थाने में बिना वर्दी के पुलिसकर्मी के बयान लेने पर वकील ने सवाल उठाए थे। इससे थानाधिकारी (SHO) हमीरसिंह तमतमा गए और कहा था- वकील है तो क्या हुआ, अभी 151 में बंद कर दूंगा। सारी वकालत निकल जाएगी।

थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे आरोप है कि थाने में वकील का कोट भी फाड़ दिया गया था। इसके विरोध में बड़ी संख्या में वकील थाने के बाहर देर रात धरने पर बैठ गए थे।
बधाई हो

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp