महराजगंज पुलिस* *प्रेस नोट* *दिनांक 03.12.2025*_______________ 📍 *ऑपरेशन कार-ओ-बार: अवैध शराबखोरी पर पुलिस की सख्ती।**महराजगंज:* कार को बार बनाकर सड़क पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर बुधवार शाम पूरे जनपद में ऑपरेशन कार-ओ-बार चलाया गया। पुलिस टीमों ने शाम 5 से रात 8 बजे तक शराब के ठेकों सहित उन स्थानों पर गहन चेकिंग की, जहां अवैध रूप से शराब पीने की शिकायतें सामने आती रही हैं।अभियान के दौरान पुलिस ने अनधिकृत स्थलों पर शराब पीते व पिलाते पाए गए 765 लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की। कई स्थानों पर अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर तत्काल जुर्माना व अन्य कानूनी कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर शराबखोरी रोकना, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगे।