“नगर पालिका अधिकारी की लापरवाह कार्यशैली से शहर त्रस्त, सोशल मीडिया पर भड़का जनअसंतोष — डॉ. खुर्शीद खान ने सी एम ओ पर लगाए गंभीर आरोप”
1 min read

धरमजयगढ़ – नगर में लंबे समय से ठप पड़े विकास कार्यों, टूटी सड़कों, जाम नालियों और बुरी तरह प्रभावित सफाई व्यवस्था ने स्थानीय नागरिकों को परेशान कर दिया है। नगर पालिका की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों का असंतोष अब सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्टों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।

इसी क्रम में पूर्व सरकार के चिकित्सक और पूर्व पार्षद डॉ. खुर्शीद खान ने भी नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. खान ने कहा कि शहर की साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जबकि नागरिक लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि शिकायतों के बाद भी समय पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों की समस्या और बढ़ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टों में लोगों ने यह भी लिखा है कि शहर के कई वार्डों में महीनों से विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, सड़कों के गड्ढे और पानी भराव ने दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। नागरिकों ने इसे “प्रशासनिक उदासीनता” करार देते हुए कहा कि नगर का हाल रोज बदतर होता जा रहा है।
डॉ. खान का कहना है कि नगर पालिका का काम केवल बैठकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीन पर काम करवाना ही उसका असली दायित्व है। यदि बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने में ही ढिलाई बरती जाएगी तो नागरिकों को स्वास्थ्य, आवाजाही और सुरक्षा से जुड़े गंभीर संकटों का सामना करना पड़ेगा।
इधर, लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बावजूद कार्य प्रभारि मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थिति यह है कि हर दिन बढ़ती शिकायतों और पोस्टों के बीच नगर पालिका की चुप्पी ने जनअसंतोष को और तेज कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत स्थिति का संज्ञान लेकर स्पष्ट कार्ययोजना घोषित करनी चाहिए और ठप पड़े विकास कार्यों में तेजी लानी चाहिए।
Subscribe to my channel