Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

धान खरीदी पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ी, सभी तहसीलदारों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश | पत्थलगांव तहसीलदार प्रांजल मिश्रा की सक्रिय पहल सराही गई

1 min read
Spread the love

रायपुर, 26 नवंबर 2025।
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने खरीफ वर्ष 2025-26 हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन व संशोधन के कार्यों के लिए जारी निर्देशों को अद्यतन करते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

विभागीय पत्र के अनुसार 18 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक निर्धारित समयसीमा के भीतर प्राप्त न होने वाले पंजीयन/संशोधन कार्य अब 30 नवंबर 2025 तक तहसील स्तर पर स्वीकार एवं समिति लॉगिन में उपलब्ध कराने हेतु सभी जिला एवं तहसील अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्र दिनांक 24.11.2025 के अनुरूप अब 30 नवंबर 2025 तक प्राप्त समस्त प्रपत्रों का समिति लॉगिन में अनिवार्य प्रविष्टिकरण सुनिश्चित किया जाएगा।


📌 पत्थलगांव तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा की कार्यकुशलता पर विभाग ने जताई संतुष्टि

सूत्रों के अनुसार, पत्थलगांव तहसील कार्यालय द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी किसान पंजीयन कार्य में बेहद तेजी व पारदर्शिता बरती जा रही है।
तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा द्वारा –

  • किसानों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराना
  • तहसील स्तर पर पंजीयन कार्य की मॉनिटरिंग
  • समितियों के साथ समन्वय
  • तकनीकी समस्याओं के समाधान में तत्परता

जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को कुशलतापूर्वक संभाले जाने की सराहना विभागीय स्तर पर की गई है।

स्थानीय किसानों ने भी बताया कि श्री मिश्रा के निर्देशन में पंजीयन प्रक्रिया बिना परेशानी और सुचारू ढंग से संचालित हो रही है।


📍 विभाग का स्पष्ट निर्देश

विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि—
“निर्धारित समयसीमा 30 नवंबर 2025 तक सभी पंजीयन व संशोधन प्रविष्टियां समिति लॉगिन में अपलोड कर दी जाएं, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।”


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp