ए.के.एस. विश्वविद्यालय के एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग एवं फूड टेक्नोलॉजी विभाग में रूबरू-2025 फ्रेशर्स पार्टी का सौंदर्यमय एवं गरिमापूर्ण आयोजन।
1 min read
सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग एवं फूड टेक्नोलॉजी विभाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागतार्थ आयोजित रूबरू-2025 फ्रेशर्स पार्टी सुसंस्कृत वातावरण, मधुर उमंग और शैक्षणिक गरिमा की सुकोमल छटा के बीच अलौकिक सौंदर्य के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की सज्जा, स्नेहिल परिवेश और विद्यार्थियों की उत्साही सहभागिता ने पूरे आयोजन को प्रीतिकर माधुर्य और सौंदर्यपूर्ण आकर्षण प्रदान किया।विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत सराठे के मार्गदर्शन में संपन्न इस समारोह में संकाय सदस्यों इंजी. राजेश मिश्रा, इंजी.विजय सिंह, डॉ. शिवविलास मौर्य,डॉ.वीरेंद्र पाण्डेय (डिप्टी डीएसडब्ल्यू), डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय, इंजी.विकास सिंह, इंजी.मधुलिका सिंह, इंजी. अभिषेक गौतम एवं प्रो. शीलेन्द्र उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को पवित्र ऊर्जा और प्रेरणादायी ऊष्मा से भर दिया। सभी शिक्षकों ने नवागंतुक विद्यार्थियों को स्नेह, आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
इस अवसर की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. भौमिक (डीन, FAST) तथा प्रो. जी. के. प्रधान (डीन, FE&T) ने विद्यार्थियों को उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश दिया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन और सौम्य समन्वय में इंजी. मधुलिका सिंह (समन्वयक) का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
रूबरू-2025 के आकर्षक मंच पर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में रचनात्मकता, सहज आत्मविश्वास और व्यक्तित्व की कोमल आभा सजीव रूप से अभिव्यक्त हुई। इन्हीं गुणों के आधार पर मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर की उपाधियाँ क्रमशः शैलेश विश्वकर्मा (फूड टेक्नोलॉजी), ओम चंद्रवंशी (एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग), रिया सिंह (फूड टेक्नोलॉजी) एवं निशा मिश्रा (एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग) को प्रदान की गईं। समारोह में समग्र उपस्थिति, सौम्यता और प्रभावशाली मंचाभिनय के लिए डेनिस वर्मा (एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग) को मिस्टर पार्टी तथा स्नेहा यादव (फूड टेक्नोलॉजी) को मिस पार्टी की उपाधि से अलंकृत किया गया।
पूरे आयोजन को सुसंयोजित, सौहार्दपूर्ण और सौंदर्यपूर्ण स्वर देने में मुख्य संयोजकों—रोहित कुमार, रेवांशी चतुर्वेदी, ओम शर्मा, सौम्या वर्मा और प्रिंसी सिंह—तथा उनकी समर्पित टीम सौरभ, यश, भूमिका, भोरम, नयन, अनुपम, शुभम, जिनेश, आदित्य, प्रियंका, आकांक्षा और महक का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा। सभी ने सौम्यता, अनुशासन और श्रम–सौंदर्य के साथ कार्यक्रम को चित्रमय सफलता तक पहुँचाया।
रूबरू-2025 ने नवागंतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की संस्कृति, शैक्षणिक परंपरा और स्नेहिल मूल्यों का सुंदर परिचय दिया। सजीव प्रस्तुतियों, सौम्य वातावरण और उत्साहपूर्ण सहभागिता से अलंकृत यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय, हृदयस्पर्शी और सौंदर्यपूर्ण स्मृति बन गया।
Subscribe to my channel