Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

ए.के.एस. विश्वविद्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता की ओर सार्थक कदम: कॉमर्स छात्रों का बैंकिंग शैक्षिक भ्रमण और ग्राम कचरोहा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

1 min read
Spread the love

सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, कचरोहा शाखा का शैक्षिक भ्रमण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बैंकिंग व्यवस्था, लेन-देन की प्रक्रिया और वित्तीय सेवाओं की बारीकियों को करीब से समझा। शाखा प्रबंधक श्रीमती रेखा जगेत और श्रीमती प्रज्ञा चौधरी ने बैंकिंग कार्यप्रणाली के विभिन्न आयामों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों के सभी प्रश्नों का संतोषजनक समाधान किया। इस अवसर पर नागौद शाखा प्रबंधक श्री अंकुर सिंघई एवं सिंहपुर शाखा प्रबंधक श्री रामाशंकर ने डिजिटल फ्रॉड से बचाव, साइबर सुरक्षा के वर्तमान परिदृश्य और कॉमर्स क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं पर रोचक और गहन जानकारी साझा की। विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण सहभाग के बीच आस-पास के ग्रामीणों को भी वित्तीय जागरूकता से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया। ग्राम कचरोहा में आयोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का संचालन सीएस दीक्षा पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, सुरक्षित बैंकिंग आदतें, तथा जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार के महत्व को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया। इस क्रम में श्री विनीत कुमार पांडे ने डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा, ऑनलाइन माध्यमों में सतर्कता तथा डिजिटल जागरूकता के व्यावहारिक पहलुओं पर उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीण महिलाओं में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने में श्रीमती मृणालिनी सिंह का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।कार्यक्रम का समुचित संचालन और समन्वयन ए.के.एस. विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र ओझा द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय वित्तीय जागरूकता और डिजिटल सतर्कता का है, इसलिए हर व्यक्ति को वित्तीय ज्ञान से स्वयं को सशक्त बनाना चाहिए। यह पूरा आयोजन विद्यार्थियों के लिए व्यवहारिक शिक्षा का अमूल्य अनुभव रहा और ग्रामीण समुदाय के लिए वित्तीय साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक पहल बनकर उभरा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp