एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का मुक्ता मिल्क प्रोडक्ट्स में चयन।
1 min read
विश्वविद्यालय प्रबंधन व प्रशिक्षण प्रमुख ने दी शुभकामनाएँ।
सतना। सोमवार। एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का मुक्ता मिल्क प्रोडक्ट्स में चयन हुआ है।इन्हें ट्रेनी पोस्ट पर नियुक्ति मिली है। मुक्ता मिल्क जो क्षेत्र की एक उभरती हुई एवं विश्वसनीय डेयरी प्रसंस्करण कंपनी है, ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया है। कंपनी दूध संग्रह, प्रोसेसिंग, गुणवत्ता परीक्षण, उत्पादन प्रबंधन, पैकिंग तकनीक तथा डेयरी उत्पाद विपणन में विशेषज्ञता विकसित कराने के लिए युवाओं को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करती है। प्रतिष्ठित संस्था में चयन होना छात्रों के करियर विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।इस प्रशिक्षण हेतु विश्वविद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता और मेहनत से स्थान प्राप्त किया है, उनमें आकाश कुशवाहा, अजय वर्मा, रोहित रघडाले, उत्कर्ष सिंह, कुमकुम उइके, तिलक राज कुशवाहा, ओमप्रकाश पटेल, सूर्य देव कुमार, मंजू शुक्ला, अंकुश पटेल, अमृत आनंद, अंकित कुमार पटेल, रोहित त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, दिनेश्वर चंद्रोल, शुभम कुशवाहा, शिवेन्द्र कुमार, हरजीत सिंह, यश तिवारी और जय नारायण पटेल शामिल हैं। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि इन सभी छात्रों ने तकनीकी समझ,साक्षात्कार कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण के आधार पर कंपनी के चयन मंडल को प्रभावित किया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, एग्रीकल्चर संकाय के दिन डॉक्टर ए.के. भौमिक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रफुल्ल गौतम और मनोज सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को हृदयपूर्वक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत कदम है, बल्कि विश्वविद्यालय के कौशल-आधारित शिक्षा मॉडल की सफलता का प्रतीक भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सतत सीखने की सलाह देते हुए उनके उजले करियर की कामना की।
मुक्ता मिल्क प्रोडक्ट्स ने चयनित सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर डेयरी उद्योग में नई संभावनाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस चयन से विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और विद्यार्थियों के परिवारों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य पर प्रसन्नता जताई है।
Subscribe to my channel