Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

जशपुर छात्रावास कांड: शिक्षक ने छात्रा से घिनौनी हरकत की—FIR में देरी पर जशपुर TI निलंबित, पत्थलगांव में फूटा भीषण आक्रोश; कांग्रेस का सड़क पर विस्फोट, नेताओं की भारी मौजूदगी

1 min read
Spread the love

जशपुर/पत्थलगांव।
जशपुर के छात्रावास में एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा की गई अमानवीय और शर्मसार कर देने वाली हरकत ने पूरे जिले में तहलका मचा दिया है। घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस का FIR दर्ज करने में ढिलाई दिखाना लोगों के गुस्से को और भड़का गया। यही कारण था कि पत्थलगांव में आज जनआक्रोश सड़क पर फूट पड़ा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पत्थलगांव ने इंदिरा गांधी चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जशपुर विधायक रायमुनी भगत का पुतला दहन कर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर गुस्से की लहर स्पष्ट दिख रही थी। लोगों ने नारे लगाए—
“हमारी बेटियाँ सुरक्षित नहीं, जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करो!”

भारी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे, पत्थलगांव बना विरोध का केंद्र

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे। प्रमुख रूप से उपस्थित थे—

रत्ना पैंकरा (प्रदेश सचिव), महेंद्र अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, मनोज तिवारी, सुकृत सिदार, मयंक रोहिला, संजय तिवारी, नाजिर साय निकुंज, जनार्दन पंकज, अंकित शर्मा, अमन शर्मा, डिस्को यादव, धर्मेंद्र साहू, निसामुद्दीन खान, अशोक गुप्ता, अजिताभ कुजूर, सुरेंद्र तिर्की, प्रशांत तिर्की,
तथा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ सदस्य और स्थानीय कार्यकर्ता।

इन सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जशपुर जैसे शांत क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा यदि खतरे में है, तो यह प्रशासन की सबसे बड़ी विफलता है।

FIR में देरी पर कार्रवाई—जशपुर TI निलंबित

मामला गंभीर होते देख पुलिस विभाग ने भी दबाव में आकर कदम उठाया।
FIR दर्ज करने में हुई संदिग्ध देरी को लापरवाही मानते हुए जशपुर थाना प्रभारी (TI) आशीष तिवारी को निलंबित कर दिया गया।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी—
“अगर आरोपित शिक्षक पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्थलगांव से लेकर रायपुर तक सड़कों पर जनता की आवाज गूंजेगी। यह मामला अब केवल एक बच्ची का नहीं—पूरे तंत्र की नाकामी का प्रतीक बन चुका है।”


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp