Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई : अवैध शराब, मवेशी तस्करी और खुड़खुड़िया जुए पर एक साथ प्रहार

1 min read
Spread the love

ग्राम टेटकाआमा खुडखुडिया जुआ पर घेराबंदी में पांच जुआरी को किया गिरफ्तार, नकदी–16,360 रुपये और जुआ सामग्री जब्त *रायगढ़,16 नवंबर* ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के सख़्त दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव ने पदभार ग्रहण के साथ ही अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने अभियान तेज कर दिया है।

इसी क्रम में 15 नवंबर को ग्राम गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब और मवेशी तस्करी की कार्रवाई के साथ-साथ जुआरियों पर भी निर्णायक प्रहार किया। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेटकाआमा में नाटक मंडली के पीछे बिजली खंभे की रोशनी में कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेलते हुए रुपये–पैसे का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना समय गंवाए हमराह स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी की और मौके से पांच जुआरियों—चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान—को दबोच लिया।

कुछ लोग पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के फड़ से कुल 16,360 रुपये नगद और पूरी जुआ सामग्री जब्त की गई है। थाने में उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का, राजू तिग्गा और चमरसाय भगत की सक्रिय भूमिका रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp