ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के विद्यार्थियों का भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में औद्योगिक भ्रमण — विश्वविद्यालय की चतुर्मुखी छात्र विकास की प्रतिबद्धता
ए.के.एस. विश्वविद्यालय
1 min read
सतना (मध्यप्रदेश) के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल का एक औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय की उस सतत एवं बहुआयामी पहल का हिस्सा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि वास्तविक औद्योगिक प्रक्रियाओं और तकनीकी दक्षताओं का अनुभव भी प्रदान किया जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने भेल की प्रमुख उत्पादन इकाइयों — टरबाइन, जनित्र (जेनरेटर) तथा परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) निर्माण इकाइयों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने आधुनिक मशीनीकरण तकनीकों, स्वचालन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण विधियों और उत्पादन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को नज़दीक से देखा। साथ ही भेल के वरिष्ठ अभियंताओं एवं तकनीकी विशेषज्ञों के साथ सार्थक चर्चा कर के उद्योग जगत की व्यवहारिक समझ प्राप्त की। इस औद्योगिक भ्रमण में लगभग उन्नीस विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस भ्रमण में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सह प्राध्यापक अभियंता आलोक रंजन तिवारी तथा अभियंता केतन अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ. जी. के. प्रधान (डीन, अभियांत्रिकी संकाय), डॉ. श्रीहर पांडेय (विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियांत्रिकी), डॉ. रमा शुक्ला (विभागाध्यक्ष, वैद्युत अभियांत्रिकी) सहित विभाग के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय का प्रबंधन यह मानता है कि “शिक्षा का उद्देश्य केवल उपाधि (डिग्री) प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग, समाज और तकनीकी जगत में अग्रणी भूमिका निभाने योग्य बनाना है।” यही दृष्टिकोण विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरित करता है।
यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, अनुभवसमृद्ध और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। इससे विद्यार्थियों को न केवल भारी इंजीनियरिंग की गहराई से समझ प्राप्त हुई, बल्कि उद्योग और शिक्षा के बीच के संबंध को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने का अवसर भी मिला।
इस सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सदस्य — अभियंता आलोक रंजन तिवारी, अभियंता केतन अग्रवाल, डॉ. जी. के. प्रधान, डॉ. श्रीहर पांडेय, डॉ. रमा शुक्ला तथा विभाग के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण — इस प्रेरणादायक प्रयास के लिए बधाई के पात्र हैं।
Subscribe to my channel