एकेएस विश्वविद्यालय,
सतना के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं नेट लिंक प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित।
1 min read
सतना, 13 नवम्बर 2025।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग ने उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के मध्य सहयोग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित आईटी कंपनी नेट लिंक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए।इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं रोज़गार के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली, नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों और व्यावहारिक अनुभव से परिचित कराया जा सके। डॉ. अखिलेश ए.वाऊ ने कहा कि यह समझौता नेट लिंक प्राइवेट लिमिटेड और एकेएसयू के मध्य सहयोग का एक सशक्त माध्यम बनेगा।विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर श्री अनंत सोनी, कुलपति प्रो. बी. ए. चोपड़े, तथा डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो. जी. के. प्रधान ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की।हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. अखिलेश ए. वाऊ, डीन, कंप्यूटर विज्ञान संकाय, तथा डॉ. चंद्र शेखर गौतम, विभागाध्यक्ष (एच.ओ.डी.), कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग और नेट लिंक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कंपनी की प्रतिनिधि सुश्री मोनिका गंगवानी उपस्थित रहीं।
Subscribe to my channel