Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मजिस्ट्रेट के घर में हुई चोरी के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।।

1 min read
Spread the love

स्मार्ट सिटी, अनूपपुर के दो सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी के मामले में कोतवाली अनूपपुर पुलिस का 24 घण्टे में खुलासा* 

 *04 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया मशरुका, औजार एवं मोटरसाइकिल जप्त* 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम जी एवं एस.डी.ओ.पी. श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर के स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटी के दो सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी के मामले में तत्परता पूर्वक 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका, मकान का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एवं मोटर सायकल जप्त की गई है।

दिनांक 11.11.2025 को सूचनाकर्ता अमर महरा पिता स्व. यमुना महरा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 अमलाई थाना चचाई अनूपुर के द्वारा अनूपपुर नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी में किराये से रहने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव म.प्र. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर  विनोद वर्मा के किराये के मकान नंबर 138 के प्रवेश व्दार पर लगी कुन्डी एवं ताला टूटे होने की जानकारी दिये जाने पर तत्काल घटना की जानकारी टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन व्दारा पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर  मोती उर रहमान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। माननीय मजिस्ट्रेट महोदय के दिल्ली जाने पर घर पर कोई नहीं था। सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी अनूपपुर  सुमित केरकेट्टा, टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं मौके पर उपस्थित भृत्य श्री अमर महरा की रिपोर्ट पर धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. की जीरो की देहाती नालसी लेख बद्ध की जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 529/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह सूचनाकर्ता प्रशांत रात्रे S/O आई.पी. रात्रे उम्र 36 वर्ष निवासी स्मार्ट सिटी अनूपपुर के द्वारा सूने पड़े मकान नम्बर 167 का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 530/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन में घटना स्थल का निरीक्षण मजिस्ट्रेट  विनोद वर्मा जी की उपस्थिति में एफ.एस. एल वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डाक्टर श् प्रदीप अहिरवार, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक  गिरिजा शंकर गौतम, पुलिस डाग वीरा  हेण्डलर आरक्षक विकास अहिरवार के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये। पुलिस डाग से घटना स्थल पर स्मेल कराई जाकर अज्ञात आरोपियों के आने जाने के रास्तों की पतासाजी एवं सुरागरसी की गई। घटना स्थल से फिगर प्रिंट उपनिरीक्षक  गिरिजा शंकर गौतम व्दारा चान्स प्रिंट लिये गये। प्रकरण में एक हांथ घड़ी एवं बच्चों के गुल्लक के नगदी रूपये एवं चिल्लर कुल करीब 20,000-/ रूपये नगदी चोरी जाना पाया गया है। प्रकरण के घटना स्थल मकान नंबर 138 स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी के चारों ओर पुलिस टीमें लगाई जाकर सर्चिग कराई गई जो पीछे के बाउण्ड्री बाल के पास नीचे जमीन पर डले हुये नगदी 4500- रूपये एवं एक ऊनी टोपा एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किये गये। घटना स्थल के चारों ओर एवं आने जाने वालों रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जाकर आवश्यक फुटेज प्राप्त किये गये । पुलिस व्दारा सघन जांच पड़ताल की जाकर उक्त दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों सोनू सिहं वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 22 वर्ष निवासी छपराटोला लखनपुर, विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, मदन नायक पिता अमरसिहं नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, गुलाब नायक पिता जीता नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जमुडी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त लोहे की राड, कटर एवं वारदात हेतु आने जाने में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है। पुलिस द्वारा  गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 *ऊनी टोपा से पुलिस को मिला अहम सुराग* 

कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल के चारो और एक बड़े क्षेत्र में सर्चिग अभियान चलाया गया जो एफ.एस.एल. अधिकारी एवं पुलिस डाग के साथ की गई सर्चिग के दौरान स्मार्ट सिटी के पीछे की बाऊण्ड्रीवाल के पास एक ऊनी टोपा पुलिस को सर्चिग में मिला जिसके द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज में टोपा पहने व्यक्तियों से मिलान किया जाकर अज्ञात आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  माती उर रहमान द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, फिन्गर प्रिन्ट उपनिरीक्षक गिरजाशंकर गौतम, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक शंख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी आरक्षक अब्दुल कलीम, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा, पुलिस डाग हैण्डलर आरक्षक विकास अहिरवार को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp