रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर पार्षद जानू सिदार लगातार मुखर हो रहे हैं। निर्वाचित होने के पहले से ही जानू सिदार अपने वार्ड में किसी भी तरह की आवश्यकता को लेकर काफी गंभीर रहे हैं। अब उन्होंने नगर में ट्यूबलर पोल के विस्तार को लेकर धरमजयगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी एल साहू को पत्र सौंपा है। विदित हो कि हाल ही में धरमजयगढ़ नगर के मुख्य मार्गो में ट्यूबलर पोल लगाई गई है। जिसमें हॉस्पिटल चौक से अनिल ढाबा तक सड़क किनारे भी ट्यूबलर पोल लगाया गया है। इस कार्य के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। सी एम ओ को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हॉस्पिटल चौक से अनिल ढाबा के बीच में वार्ड क्रमांक 08 में श्यामल पुरकायस्थ घर से अजय ढाबा तक प्रकाश व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण यह हिस्सा रात के अंधेरे में डूबा रहता है। जानू सिदार ने सी एम ओ से मांग करते हुए कहा है कि ट्यूबलर पोल का विस्तार करते हुए सड़क पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।