राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख स्मृति नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग “चित्रकूट चैलेंज कप – 2025 ” के 12वें संस्करण के लिए बैठक सम्पन्न
1 min read
30 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होगा 10 दिवसीय टूर्नामेंट, देश के विभिन्न राज्यों की पुरुष एवं महिला टीमें करेंगी प्रतिभाग

चित्रकूट– राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष / महिला “चित्रकूट चैलेंज कप – 2025 ” के 12वें संस्करण (वर्ष) के आयोजन के संबंध में आयोजन समिति दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिला पंचायत चित्रकूट कर्वी के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के अध्यक्ष के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन एवं विशिष्ट अतिथियों में क्लब के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व सांसद बांदा चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र, जिला शासकीय अधिवक्ता एवं क्लब के वरिष्ठ संरक्षक अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरि ओम करवरिया, चित्रकूट बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री भाजपा एवं क्लब संरक्षक राम बाबू गुप्ता, क्लब संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, क्लब संरक्षक एवं राष्ट्रीय रेफरी तुषार कांत शास्त्री, क्लब संरक्षक राम मनोहर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक चंद्र प्रकाश दुबे, क्लब सदस्य एवं स्टेट रिसोर्स पर्सन गीत श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल आदि ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान की। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार निषाद , शैलेंद्र कुमार सोनी सोन सभासद एवं दीनदयाल शोध संस्थान के सीईओ अमिताभ वशिष्ठ, सचिव अपराजित शुक्ला, हेमराज द्विवेदी , कौशल द्विवेदी आदि ने उपस्थित रहकर अपने बहुमूल्य एवं उपयोगी सुझाव प्रदान किए।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट एवं चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट ” चित्रकूट चैलेंज कप (महिला /पुरुष )- 2025 ” के 12वें संस्करण का आयोजन स्थानीय राजकीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कर्वी चित्रकूट में दिनांक 30 नवंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की पुरुष एवं महिला टीमें प्रतिभाग कर अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगी । इसके अतिरिक्त एक सद्भावना मैच मध्य प्रदेश प्रशासन एकादश तथा चित्रकूट प्रशासन एकादश के मध्य खेला जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान अभय महाजन ने टूर्नामेंट की श्रेष्ठता, भव्यता जन-जन तक पहुंच एवं जुड़ाव तथा उसे अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के विषय में अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। पूर्व सांसद एवं क्लब के मुख्य संरक्षक भैरों प्रसाद मिश्रा ने टीमों की चयन प्रक्रिया, आवास एवं भोजन व्यवस्था आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वरिष्ठ संरक्षक एवं जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक गुप्ता ने अन्य व्यवस्थाओं यथा पंडाल एवं साउंड व्यवस्था, उद्घाटन एवं समापन सत्र समारोह तथा आगंतुक अतिथियों की आवास एवं भोजन के संबंध में सुझाव प्रदान किए। बैठक को सफल बनाने में क्लब के सदस्य कमरुल इस्लाम, अशोक प्रजापति, महेश प्रजापति, अशोक सेन, मनीष आदि का योगदान सराहनीय रहा। बैठक का संचालन तुषार कांत शास्त्री एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Subscribe to my channel