ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना और योमा बिजनेस सॉल्यूशन्स के बीच रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए साझेदारी समझौता
1 min read
विद्यार्थियों को देशभर में रोजगार अवसर दिलाने और उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हुआ तीन वर्ष का समझौता
सतना, 1 नवंबर।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना और योमा बिजनेस सॉल्यूशन्स प्रा. लि. ,ए बाइलो ग्रुप कंपनी के बीच रोजगार एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को देशभर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुख बनाना है।
इस साझेदारी के तहत ए.के.एस. विश्वविद्यालय अपने योग्य विद्यार्थियों की सूची योमा बिजनेस सॉल्यूशन्स को उपलब्ध कराएगा, ताकि उन्हें देशभर में विभिन्न नियोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके। विश्वविद्यालय और कंपनी मिलकर कैंपस भर्ती अभियानों का आयोजन करेंगे, जिसमें योमा विश्वविद्यालय का प्राथमिक साझेदार रहेगा।
विद्यार्थियों की क्षमता और रोजगार योग्यता बढ़ाने के लिए दोनों संस्थान संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे। साथ ही, विद्यार्थियों की भौगोलिक तैनाती को प्रभावी बनाने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग और योमा मिलकर तैनाती रणनीति तैयार करेंगे।
यह समझौता उद्योग और शिक्षा जगत के बीच मजबूत सहयोग का उदाहरण बनेगा। समझौता तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।
समझौते पर ए.के.एस. विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन ने हस्ताक्षर किए, जबकि योमा बिजनेस सॉल्यूशन्स प्रा. लि. की ओर से पुनीत जांगड़ा ने दस्तखत किए। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा और मनोज सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस समझौते पर ए.के.एस. विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर श्री अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रोफेसर बी. ए. चौपडे ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों के करियर विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी और क्षेत्र में रोजगार सृजन को नई दिशा प्रदान करेगी।
Subscribe to my channel