एकेएसयू में अदानी सीमेंट द्वारा “कंक्रीट टॉक” विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित।
1 min read
सिविल इंजीनियरिंग एवं सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन।

सतना, 29 अक्टूबर 2025।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के सिविल इंजीनियरिंग एवं सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “कंक्रीट टॉक” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह सत्र विशेष रूप से बी.टेक. एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ना एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रलोव श्रीवास्तव एवं सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरव शुक्ला ने किया।अदानी सीमेंट से आए उद्योग विशेषज्ञ श्री राहुल तिवारी,श्री रोहित त्रिपाठी एवं श्री अमन सिंह ने छात्रों को कंक्रीट टेक्नोलॉजी के नवीन रुझान, सीमेंट निर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, सतत विकास तथा नवाचार आधारित निर्माण सामग्री की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।सत्र के दौरान उन्होंने वास्तविक परियोजनाओं के केस स्टडी और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को उद्योग के वास्तविक परिदृश्य से परिचित कराया।छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न तकनीकी प्रश्न पूछे, जिनमें सीमेंट की गुणवत्ता, कंक्रीट की स्थायित्व क्षमता, तथा उद्योग की अपेक्षाएँ जैसे विषय शामिल रहे।
अदानी सीमेंट के विशेषज्ञों ने छात्रों की जिज्ञासा और तकनीकी समझ की सराहना की।अतिथियों का आभार प्रदर्शन मोमेंटो एवं आभार ज्ञापन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय परिवार ने अदानी सीमेंट का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।कार्यक्रम में
अदानी सीमेंट के विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक कंक्रीट तकनीक पर व्याख्यान मूलतः वास्तविक औद्योगिक परियोजनाओं के केस स्टडी से संबंधित रहा। छात्रों और विशेषज्ञों के बीच सार्थक संवाद
सिविल एवं सीमेंट टेक्नोलॉजी विभागों की संयुक्त पहल पर हुआ। कार्यक्रम में इं.विशुतोष बाजपेयी,इं. सतीश तिवारी,इं. श्रद्धा पांडेय,इं.गरिमा पांडेय,
इं.ऋचा त्रिपाठी,
इं.आकांक्षा अग्रवाल उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel