पुरुँगा कोल ब्लॉक पर बढ़ा विरोध — तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर जनसुनवाई निरस्त करवाने का लिया फैसला, विधायक लालजीत राठिया भी रहेंगे साथ
1 min read

रायगढ़ / धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित पुरुँगा कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत पुरुँगा, साम्हरसिंघा और तेन्दुमुड़ी के किसानों व ग्रामीणों ने बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया कि वे आगामी 11 नवंबर 2025 को प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त करवाने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ से मुलाकात करेंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित कोल खदान परियोजना से क्षेत्र की खेती, जलस्रोत, जंगल और हाथियों का प्राकृतिक आवास गंभीर रूप से प्रभावित होगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर परियोजना का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा और किसी भी कीमत पर भूमि अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा।
ग्रामवासियों ने बताया कि अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा संचालित प्रस्तावित पुरुँगा कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को लेकर पहले ही तीनों पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से परियोजना का विरोध दर्ज किया था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना उनकी सहमति के जनसुनवाई तय की गई है, जो पंचायती राज अधिनियम की भावना के खिलाफ है। इस मामले को लेकर अब ग्रामीणों ने तय किया है कि वे सामूहिक रूप से रायगढ़ पहुँचकर कलेक्टर को अपनी आपत्ति सौंपेंगे।
इस आंदोलन को अब क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया का भी समर्थन मिल गया है। विधायक राठिया ने कहा कि जब तक स्थानीय जनता की सहमति नहीं होगी, तब तक किसी भी तरह की खदान परियोजना को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जनसुनवाई निरस्त नहीं की, तो वे शांतिपूर्ण जनआंदोलन को और तेज करेंगे।
वहीं, सामाजिक संगठनों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी इस विरोध को जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।


Subscribe to my channel