*रतनपुर ईदगाह मोहल्ले में पंजाबी शाह बाबा के मजार पर धूमधाम से मनाया गया उर्स*
1 min read
महराजगंज, 18 अक्टूबर।
रतनपुर ईदगाह मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध सूफी संत पंजाबी शाह बाबा के मजार पर वार्षिक उर्स का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक अंदाज में किया गया। हर साल की तरह इस बार भी उर्स के अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मजार पर हाजिरी लगाई और बाबा से अपनी मुरादें मांगीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मिलाद शरीफ के आयोजन से हुई, जिसमें स्थानीय उलेमा और कव्वालों ने हजरत शाह बाबा की शिक्षाओं और उनके करामातों पर रोशनी डाली। मिलाद के बाद देर रात तक कव्वाली और जिक्र-ए-खुदा का सिलसिला चलता रहा, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिकता और भाईचारे से भर उठा।
उर्स के मौके पर आने वाले सभी जायरीनों के लिए लंगर का विशेष इंतजाम किया गया था। लंगर में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर तबर्रुक हासिल किया। पूरा आयोजन इंतजामिया कमेटी रतनपुर ईदगाह मोहल्ला की देखरेख में किया गया, जिन्होंने व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाबी शाह बाबा के दरगाह पर की गई दुआएं और मन्नतें अल्लाह के फज़ल व करम से पूरी होती हैं। यही वजह है कि न सिर्फ आसपास के इलाकों से, बल्कि दूरदराज़ के जिलों से भी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ यहां पहुंचते हैं।
कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। पूरे उर्स में श्रद्धा, भक्ति और आपसी सौहार्द का सुंदर संदेश देखने को मिला।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट




*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel