*आ रहे हैं त्योहार, सब रहें तैयार – पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना*
1 min read
बुद्धा सभागार कलेक्ट्रेट में हुई पीस कमेटी की बैठक
महराजगंज। आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। त्योहारों के मद्देनज़र शुक्रवार को बुद्धा सभागार, कलेक्ट्रेट में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में दोनों अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि दीपावली, धनतेरस, लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और डाला छठ जैसे पर्वों से पूर्व बिजली के लटकते तारों को ठीक कर लिया जाए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ मुस्तैद रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहार ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर बारीक नज़र रखें और किसी भी आपत्तिजनक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें। किसी भी सूचना या घटना को हल्के में न लिया जाए।
बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव और समस्याएं भी जानी गईं। जिन समस्याओं को रखा गया, उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख पूजा स्थलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अग्निशमन विभाग और क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के कर्मचारियों को भी पूजा स्थलों और घाटों के आसपास तैनात किया जाएगा, जिससे किसी भी आकस्मिक घटना से तत्काल निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी नई परंपरा या रिवाज को अनुमति नहीं दी जाएगी जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करता हो।
सभी थाना क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है।
अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील की कि वे त्योहारों को मिलजुलकर, शांति और भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel