बिना जीएसटी नंबर के हो रहा बालू सप्लाई ! शासकीय कार्यों में उपयोग से उठे सवाल ? धरमजयगढ़ – रायगढ़ जिले में बालू खदानें विगत कई महीनों से बंद हैं, बावजूद इसके धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के कई ग्रामों में शासकीय कार्यों के लिए बालू सप्लाई दर्शाई जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि सप्लाई करने वाले वेंडरों के पास जीएसटी नंबर तक नहीं हैं, फिर भी वे हजारों–लाखों रुपए के बिल प्रस्तुत कर भुगतान प्राप्त कर रहे हैं।
प्रतिकात्मक फोटो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले की कोई भी बालू खदान इस समय वैध रूप से संचालित नहीं है। शासन ने नई निविदा प्रक्रिया के तहत खदानों को पुनः चालू करने की प्रक्रिया शुरू की है, ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब खदानें बंद हैं, तो बालू सप्लाई कहाँ से हो रही है?
प्रतिकात्मक फोटो
यह भी माना जाए कि वेंडर ने किसी अन्य जिले या राज्य से बालू क्रय की हो, तो जीएसटी बिल अनिवार्य होता है। किंतु अधिकांश बिलों में जीएसटी का कोई उल्लेख नहीं है। ऐसे में यह शक गहराता जा रहा है कि या तो फर्जी बिल बनाकर भुगतान आहरित किया जा रहा है, या फिर क्षेत्र की नदियों से अवैध उत्खनन कर बालू सप्लाई की जा रही है।