Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

* टेंडर प्रक्रिया सवालों के घेरे में !, निविदा निरस्त करने की मांग *

1 min read
Spread the love

* नगर पंचायत धरमजयगढ़ के बस स्टैंड निर्माण कार्य में निविदा प्रक्रिया को लेकर उठे सवाल *                                                   
नगर पंचायत धरमजयगढ़ के बस स्टैंड के विस्तारीकरण एवं निर्माण कार्य में निविदा संबंधी प्रक्रियाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 15 अक्टूबर 2025 को संबंधित ठेकेदार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर अनुभव प्रमाण-पत्र मंगाए जाने और उनमें हुई गलतियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। पत्र में निविदा क्रमांक-174682 “Extension and construction facility in bus stand Nagar Panchayat Dharamjaigarh” की ऑनलाइन निविदा एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है । पत्र के अनुसार, 98.03 लाख रुपये के अनुमानों के साथ यह कार्य नगरपालिका द्वारा निविदा के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। निवेदक ने उल्लेख किया कि नगरपालिका द्वारा 01/09/2025 को ऑनलाइन निविदा आमंत्रण दिया गया था, जिसमें अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शर्त थी।ठेकेदार ने आरोप लगाया कि निविदा जमा करते समय अनुभवी ठेकेदारों के ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र की अपेक्षा की गई थी, परंतु प्रक्रिया में कई जगहों पर मैन्युअल या अपूर्ण कागजात जमा कर दिए गए। पत्र के अनुसार, ठेकेदार ने मैन्युअल प्रमाण पत्र की जगह ऑनलाइन सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, फिर भी निविदा कार्यालय द्वारा नियमानुसार नहीं किया गया, बताया जा रहा है कि निविदा के अनिवार्य शर्तों में डामर प्लांट को अनिवार्य बताया गया था, लेकिन निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदार के पास डामर प्लांट नहीं है!  ठेकेदार का दावा है कि अनुभव प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए नोटिस जारी कर 14/10/2025 को साक्ष्य मांगे गए थे। उन्होंने अनुमान कार्य तथा अनुभव प्रमाण पत्र समय सीमा की जानकारी भी दी, किन्तु कार्यालय द्वारा उनका अनुभव प्रमाण पत्र अस्वीकार कर दिया गया।आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया कि अन्य प्रतिस्पर्धी निविदाकर्ताओं के अनुभव प्रमाण पत्र नियमविरुद्ध मान्य कर लिए गए।पत्र में मांग की गई कि अनुभव प्रमाण पत्र की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि तकनीकी योग्यता का ध्यान रखा जा सके।प्रशासन के नाम प्रतिठेकेदार ने अपनी शिकायत की प्रति निम्न अधिकारियों सहित अन्य संबंधितों को भी प्रेषित की—कलेक्टर, रायगढ़अधीक्षक अभियंता, लोकनिर्माण विभाग एसडीएम धरमजयगढ़ सहित अन्यजनहित और पारदर्शिता की मांग इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत के तकनीकी विभाग तथा उच्चाधिकारियों से निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता की मांग की गई है ताकि भविष्य में निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं सार्वजनिक धन के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित किया जा सके।सवाल—क्या प्रक्रिया में लापरवाही या नियमों की अनदेखी हुई? क्या जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच कर समुचित निर्णय लिया जाएगा?

निविदा जिसे निरस्त करने की ठेकेदारों ने की माँग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp