Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

आंखे हैं अनमोल का संदेश देता विश्व दृष्टि दिवस

1 min read
Spread the love

चित्रकूट,
संत रणछोड़ दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट में आज 9 अक्टूबर को विश्व दृष्टि के रूप में मनाया गया।
इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया जिसमें प्रत्यक्ष रूप से नेत्र देखभाल जागरूकता को शामिल करते हुए सभी विज़न सेंटर नेटवर्क में महिलाओं और बच्चों हेतु मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया एवं 30 से अधिक जिलों में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किये गए हैं। इसके साथ समाज के विभिन्न वर्गों में आंखों की देखभाल के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं एवं सत्र भी आयोजित किया गया। साथ ही ट्रस्ट ने अन्य संस्थान जैसे की मिशन फॉर विजन, साइट सेवर, सी बी एम, ORIBS, सेवा फाउंडेशन, perkins इंटरनेशनल,स्टेंडर्स चार्टड बैंक,क्योर ब्लाइंडनेस एवम अन्य सभी अंधत्व के निवारण में सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं का श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रत्येक संस्थानों एवं उनसे जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है इस बार 9 अक्टूबर को पूरी दुनिया में ये मनाया जा रहा है। श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी एवम डायरेक्टर पद्मश्री डा बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे मानने का मुख्य कारण है लोगो के बीच आंखों से जुड़ी तमाम बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना/लाना उन्होंने कहा कि इस बार की थीम है “लव योर आइज” उन्होंने लव योर आईज का मतलब बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी आंखों से प्रेम करे और उनकी अच्छी देखभाल करे, विश्व दृष्टि दिवस मनाने का असली मकसद है आंखों की देखभाल को बढ़ावा देना है। सर्वप्रथम ये सन 2000 में IAPB कार्यक्रम के रूप मनाया जाना शुरू हुआ और तब से हर साल दुनिया भर के देशों में इसे कई अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है इसका एकीकृत सन 2020 किया गया।इस मौके पर सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक डॉ इलेश जैन, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव सहित नेत्र चिकित्सालय के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp