राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथसंचलन — पत्थलगांव की “पुरानी बस्ती” से निकला अनुशासित जुलूस
1 min read
🌼 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया सहभाग, पांच सामाजिक परिवर्तन के संकल्प के साथ गूंजा “भारत माता की जय”

पत्थलगांव (जशपुर)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में रविवार, दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को पत्थलगांव नगर की पुरानी बस्ती से विजयादशमी पथसंचलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदम-से-कदम मिलाकर नगर भ्रमण किया और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। 🇮🇳
🟠 चार बस्तियों में अलग-अलग संचलन की विशेष योजना
इस वर्ष संघ की अंतरराष्ट्रीय शताब्दी योजना के तहत प्रत्येक नगर में चार बस्तियों में अलग-अलग पथसंचलन निकाला जा रहा है।
पूर्व में जहां पूरा नगर या खंड एक साथ संचलन करता था, वहीं अब प्रत्येक बस्ती के स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है ताकि संघ का संदेश “घर-घर तक संगठन” पहुँच सके।
पत्थलगांव नगर में चार बस्तियों में विभाजन किया गया है, जिनमें से पुरानी बस्ती का संचलन जशपुर रोड होते हुए प्रेमनगर स्थित मंगल भवन तक निकला और वहीं कार्यक्रम का समापन हुआ।
नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। 🌸

🗣️ मुख्य अतिथि बोले — “संघ अनुशासन का प्रतिरूप है”
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रतिष्ठित कृषक श्री बलदेव नायक जी ने कहा —
“अनुशासन किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। संघ इस अनुशासन और संगठन का प्रतिरूप है।
हमें जीवन में ऐसे संस्कार अपनाने चाहिए जो समाज और राष्ट्र दोनों के लिए उपयोगी हों।”
🕉️ मुख्य वक्ता श्री हेमंत नाग जी ने बताया “पंच परिवर्तन” का संदेश
सरगुजा विभाग प्रचारक श्री हेमंत नाग जी ने संघ के “पंच परिवर्तन” का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा —
“संघ ने शताब्दी वर्ष में पाँच संकल्प लिए हैं —
1️⃣ सामाजिक समरसता — समाज में ऊँच-नीच का भेद मिटाकर समानता स्थापित करना।
2️⃣ कुटुंब प्रबोधन — परिवार में आपसी तालमेल और स्नेह बढ़ाना।
3️⃣ पर्यावरण संरक्षण — अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का संतुलन बनाए रखना।
4️⃣ नागरिक कर्तव्य बोध — कानून का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनना।
5️⃣ स्वदेशी — देशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना।” 🌿🇮🇳
🙏 मार्गदर्शन और आयोजन में सक्रिय रहे प्रमुख स्वयंसेवक
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचारक श्री कमलेश चंद्रा जी के मार्गदर्शन में किया गया।
इसमें नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह आयुष अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख शिखर बंसल, संपर्क प्रमुख साकेत अग्रवाल, प्रचार प्रमुख राहुल शर्मा, घोष प्रमुख अमन साहू एवं आलेख यादव, सह बस्ती प्रमुख वीरेंद्र तिवारी और मुरारी ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
साथ ही जिला संचालक श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी, जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सतीश मिश्रा तथा जिला मुख्य मार्ग प्रमुख जगदीश यादव की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 🙌
🔶 संघ का संदेश — “हर घर तक संगठन, हर मन में राष्ट्रभाव”
पथसंचलन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने समाज में सद्भाव, अनुशासन, राष्ट्रनिष्ठा और संगठन-शक्ति का संदेश दिया।
संघ के शताब्दी वर्ष के इस अभियान से आने वाले समय में एक संगठित, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरणा मिल रही है।
Subscribe to my channel