*गांधी जयंती पर परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन*
1 min read
आनंद नगर, महाराजगंज, 2 अक्टूबर।
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर में आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने कहा कि गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने की पहल भारत ने की थी। वर्ष 2007 में भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 2 अक्टूबर को विश्व स्तर पर अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह दिवस हमें गांधी जी के सिद्धांतों और जीवन को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संकाय अध्यक्ष के.पी. सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख प्रवक्ता राजेश चौधरी, मुरलीधर जायसवाल, संजय शर्मा (ए.एन.ओ.), जमुना निषाद, अश्वनी सिंह, अजय पांडे, सुरेश यादव, बैजनाथ चौरसिया, रक्षा सहित अनेक अध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट



*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel