*फरेन्दा दुर्गा मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया डांडिया नाइट*
1 min read
फरेन्दा (महराजगंज)।
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मंगलवार की रात फरेन्दा नगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रंगारंग डांडिया नाइट का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ों की तादाद में मौजूद श्रद्धालुओं व नगरवासियों ने गरबा और डांडिया खेलकर उत्सव को यादगार बना दिया। पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण दिखाई दिया।
डांडिया की थाप और संगीत की धुनों पर बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सभी ने जमकर नृत्य किया। कई घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने नृत्य और गायन का आनंद लिया। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए स्थानीय व्यापारियों द्वारा डांस प्रस्तुतियों के आधार पर विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। इससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
समिति की ओर से कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए पीने के पानी और आवश्यक सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी। मंच का संचालन व्यवस्थित ढंग से किया गया, वहीं आयोजन समिति ने हर एक मेहमान और प्रतिभागी का पूरा ध्यान रखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान चेयरमैन राजेश जायसवाल सहित विनोद गुप्ता और मनोज जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को मजबूत करने वाला बताया।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा। पुलिस प्रशासन की टीम पूरे आयोजन स्थल पर मुस्तैद रही, जिसके कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई और श्रद्धालुओं ने निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद लिया।
कुल मिलाकर, फरेन्दा दुर्गा मंदिर में आयोजित यह डांडिया नाइट नगरवासियों के लिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम बनकर सामने आया, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट





*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel