January 15, 2026

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मैहर के सचिन दुबे : समाजसेवा से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

1 min read
Spread the love

मुंबई । माता शारदा की नगरी मैहर की धरती ने कई प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को जन्म दिया है। इन्हीं में से एक नाम है सचिन दुबे का, जो न केवल एक समर्पित सोशल वर्कर हैं, बल्कि टैलेंट मैनेजर, कास्टिंग डायरेक्टर और BFCA (भारतीय फिल्म एंड कल्चरल एसोसिएशन) के प्रदेश सचिव एवं विंध्य प्रभारी भी हैं। साथ ही वह DEKHHO ओटीटी ऐप प्लेटफार्म के चैनल हेड सेंट्रल जोन के रूप में भी कार्यरत हैं।

छोटे कस्बे से बड़ी पहचान- सचिन दुबे का जन्म 22 सितंबर 1990 को अमरपाटन (धौरहरा), जिला सतना में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता पवनसुत दुबे और माता पुष्पा दुबे ने हमेशा बेटे के सपनों को संबल दिया। एक छोटे कस्बे से निकलकर फ़िल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं था, लेकिन सचिन ने अपने जुनून और दृढ़ता से यह सफर तय किया।

संघर्ष और शुरुआती कदम– फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्होंने शुरुआत एक एक्टर के रूप में की। रास्ते में कई मुश्किलें आईं—लोगों की बातें, ताने और असफलताएँ—लेकिन सचिन ने हार नहीं मानी। छोटे-बड़े हर तरह के काम किए: कास्टिंग, प्रोजेक्ट लाइनअप, प्रोजेक्ट हेड और क्रिएटिव हेड। मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ते हुए उन्होंने खुद को एक सफल कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया।

मध्य प्रदेश के कलाकारों के लिए आइडल- सचिन दुबे आज मध्य प्रदेश और खासकर विंध्य क्षेत्र के कलाकारों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। उन्होंने कई उभरते सिंगर्स, डांसर्स, मॉडल्स और एक्टर्स को मंच प्रदान किया। उनके मार्गदर्शन से कई स्थानीय प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचीं।
उनकी कोरियोग्राफी को भी सराहा गया और उन्हें 9XM टीवी पर अन्नू मलिक के हाथों “बेस्ट कोरियोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

उनका उद्देश्य- सचिन दुबे का कहना है— “मेरा लक्ष्य है कि कलाकारों, लेखकों, निर्माताओं, निर्देशकों, गायकों और कला से जुड़े हर प्रतिभाशाली व्यक्ति को उचित मंच मिले। नए और अनुभवी कलाकारों को ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज़, म्यूज़िक एल्बम, मूवी और टीवी शोज़ के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिलाना ही मेरा उद्देश्य है।”

उपलब्धियाँ और फिल्मी प्रोजेक्ट्स- सचिन दुबे अब तक 18 से अधिक म्यूज़िक वीडियो एल्बम और कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में जुड़ चुके हैं। उनकी प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं“उदयपुर फाइल्स” (रिलायंस एंटरटेनमेंट) – सहायक कास्टिंग डायरेक्टर “जिंदगी जिंदगी से” (टी-सीरीज़) – कास्टिंग डायरेक्टर,“ऐ महेरो” (अल्ट्रा बॉलीवुड कंपनी) – डायरेक्टर,“पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे” – प्रोजेक्ट हेड/कास्टिंग,“डूबा रे”, “यारा”, “हैप्पी बर्थडे” सहित कई एल्बम और प्रोजेक्ट्स,उनका आगामी प्रोजेक्ट “सेनुरा” है, जो राहुल रॉय प्रोडक्शन हाउस और मीनाज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म है।

समाजसेवा से भी गहरा जुड़ाव- सिर्फ फिल्मी दुनिया ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी सचिन दुबे का गहरा रिश्ता है। एक समाजसेवी के रूप में वे युवाओं को गलत रास्तों से दूर रखकर उनकी प्रतिभा को सही मंच दिलाने का प्रयास करते हैं।

वास्तव में, सचिन दुबे का सफर विंध्य क्षेत्र के युवाओं के लिए यह संदेश है कि यदि मन में जुनून और लक्ष्य के प्रति सच्ची निष्ठा हो तो छोटे से कस्बे का कलाकार भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp