महराजगंज। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को जनपद महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र से सटे प्रसिद्ध लेहड़ा माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
नवरात्र को लेकर मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई थीं। लेहड़ा माता मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा।
दूर-दराज़ क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालु माता की आराधना और दर्शन के लिए घंटों कतारबद्ध होकर खड़े रहे। इसी तरह महराजगंज नगर के दुर्गा मंदिर, बोकड़ा माता मंदिर, सोनाड़ी माता मंदिर, टिकुलहिया मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख देवी मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल भक्तिमय बन गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd