*प्राचार्य परिषद एवं स्वावित्तपोषित परिषद की बैठक संपन्न परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर महाराजगंज*
1 min read
आनंद नगर (महराजगंज)। परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज, आनंद नगर में आज प्राचार्य परिषद एवं स्वावित्तपोषित परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय, डॉ. प्रेमचंद नागेश्वर सिंह, अरविंद द्विवेदी एवं मुकेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद बी.एड. की छात्राध्यापिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
बैठक में आए हुए प्रमुख प्राचार्यों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद शरण सिंह ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर समर्थ पोर्टल से संबंधित। उन्होंने निम्नलिखित प्रस्ताव पारित कराए—
- कॉलेज स्तर पर छात्रों को समय से ओटीपी उनके मेल एवं मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था की जाए।
- ईमेल आईडी संशोधित करने की अनुमति प्रदान की जाए।
- जिन विषयों में प्रवेशार्थियों की संख्या अधिक है, उनके लिए कैंपिंग सीमा हटाई जाए और पूर्ववर्ती व्यवस्था लागू की जाए।
- नई प्रवेश नीति को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
- पाठ्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश भी अब तक जारी नहीं हुए हैं।
- रजिस्ट्रेशन (SURN) खोलने की अनुमति शीघ्र दी जाए।
बैठक में प्राचार्य परिषद के पदाधिकारी डॉ. अशोक भारतीय ने विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि परिषद अपनी मांगों को मजबूती से विश्वविद्यालय के समक्ष रखेगी।
बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
डॉ. मुकेश कुमार, रामरेखा राय गंगा राय पीजी कॉलेज
डॉ. एकलाक हुसैन, मौलाना आजाद पीजी कॉलेज
डॉ. अनवर अली, ऑलमाइटी पीजी कॉलेज
डॉ. दीपक प्रताप सिंह, देवी सिंह स्मारक महाविद्यालय, संत कबीर नगर
डॉ. रामेश्वर गुप्ता, नरपत सिंह महाविद्यालय, संत कबीर नगर
डॉ. रामदरस मिश्रा, सरदार वल्लभभाई पटेल पीजी कॉलेज, परतावल, महाराजगंज
कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में हुआ और बैठक के अंत में आभार ज्ञापन के साथ संपन्न हुई।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट





*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel