Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*फरेंदा में करंट से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम*

1 min read
Spread the love

महराजगंज। फरेंदा क्षेत्र के सनीचरहिया निवासी करण वर्मा (आयु लगभग 18 से 20 वर्ष), पुत्र सुनील वर्मा की बुधवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा।

बुधवार की सुबह करण वर्मा दुकान का शटर उठा रहे थे। उसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

शाम करीब पांच बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। करण वर्मा परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दे रहे थे।

इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर फरेंदा मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने पहुंचकर सड़क पर जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। परिजनों ने कम से कम 20 लाख रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

सूचना मिलते ही फरेंदा थाना प्रभारी, एसडीएम और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी और मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा। अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन मान गए और जाम समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp