जिला सिवनी को अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन हेतु देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
1 min read
अटल_पेंशन आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिवनी / जिला सिवनी को अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन हेतु देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में आज अटल पेंशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में नई दिल्ली से भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के उप महाप्रबंधक श्री सुधीर सिंह एवं प्रबंधक श्री निशांत आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दिनांक 24 अगस्त 2025 को PFRDA द्वारा सिवनी जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार दिसोरिया को सम्मानित किया गया था।
जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ही PFRDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आनंद कुमार, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार उत्कर्ष सहित विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी ने मिशन जीवन पर्यंत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि और सम्मान का श्रेय कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं समस्त बैंकिंग संस्थानों तथा विभागीय अधिकारियों को जाता है।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो सिवनी
कैलाश लाहोरी
Subscribe to my channel