अनिल, राजू, मंजू, पुरुषोत्तम चला रहे है लाखों का जुआ फड़, पुलिस मौन
अनूपपुर
जिले में जुआ माफिया खुलेआम धंधा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अनिल और राजू, मंजू, पुरुषोत्तम उसके साथी रोजाना लाखों रुपये का जुआ फड़ संचालित कर रहे हैं। यह अवैध कारोबार राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के ग्राम डोहका, गाड़ा टोला, बगिया और अमरकंटक क्षेत्र के आसपास सक्रिय बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दिनदहाड़े यहां पर बड़ी-बड़ी रकम का खेल होता है और जुआरी दूर-दूर से पहुंचते हैं। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन अब तक प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं।
नागरिकों का आरोप है कि जुआ फड़ के संचालन में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि लगातार शिकायतों और सूचनाओं के बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है।सवाल यह है कि राजेन्द्रग्राम और अमरकंटक थाना पुलिस आखिर किसके दबाव में चुप्पी साधे हुए है।
इनका कहना है।
इस मामले की जानकारी के लिए राजेन्द्रग्राम टीआई पी सी कोल को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही किया।