Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

Spread the love

विगत 14 वर्षों कि भाती 15वीं वर्षगांठ पर धूम धाम से सार्वजनिक करमा पर्व ग्राम पंचायत केतका में बड़े धूम धाम से मनाया गया ।

जिला ब्यूरो के रूप नारायण सिंह अंबिकापुर
   


करमा पूजा
कि सुरवात ग्राम कोटवार के द्वारा गांव में मुनादी कर किया जाता है,मुनादी के उपरांत लोगों को करमा डांड में एकत्रित होने को कहा जाता है। गाँव का कोटवार करम डार लेने के लिए जंगल जाता है एवं करम डार ले कर देवालय में पहुचता है देवालय में ग्राम बैगा के द्वारा पूजा पाठ के उपरातं गोंडवाना पब्लिक स्कूल केतका से होते हुए भव्य जाई यात्रा के साँथ सार्वजनिक करमा स्थल में पहुचता है । सार्वजनिक करमा स्थल करम देव के आगमन के पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा दुध से पैर धोकर स्थापन किया जाता है तथा पेन अर्जी के बाद करम कहनी सुनाया जाता है ।प्राकृतिक संरक्षण का संकल्प भी लिया जाता है । सर्वजानीक करमा तिहार भादों अँजोरी के एकादशी में ना होकर तेरस तिथि को मनाया जाता है , जिसमें आस पास के ग्रामीण जन एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि गण शामिल होते हैं । सरगुजा की मुख्य संस्कृति का मांदर कि थाप पर नृत्य कर लोग झूम उठते हैं ।रात भर करम देव कि सेवा लया एवं लयोरो के द्वारा आत्मविभोर होकर नृत्य कर के किया जाता है ।
🌾🌾🌾🌾🌿🌿🌿🌿🌾🌾
सुख , शांति एवं संपन्नता को समर्पित प्रकृति पर्व करमा पूजा आदिकाल से संसार में पुरखा शक्तियों का स्थान सबसे ऊंचा रहा है जो समस्त जीव जगत के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेकों कार्य करते हैं हमारे पूर्वजों के बताएं अनुसार सत्य मार्ग पर चलकर हम ग्रामीण जन आदि शक्तियों की पूजा उपासना करते आए हैं हम लोग परंपरा अनुसार करमा, कठोरी, नवा, देवठान छेरता, खरबोज,मेघावर, हरेली जांवारा इत्यादि त्योहार पारंपरिक रूढ़ि प्रथा की अनुरूप पारंपरिक वेशभूषा नृत्य गान के माध्यम से मनाते आ रहे हैं।
इसी परंपरा अनुसार फसल और करम पेड़ की पूजा भांदो माह के शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाया जाने वाला यह करमा पर्व छत्तीसगढ़, झारखंड में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग का प्रमुख त्योहार है गांव के समस्त लोगों द्वारा खेती-बाड़ी संपन्न कर अच्छी फसल की  कामना करते हुए प्रकृति से सुख शांति एवं संपन्नता प्राप्त करने के लिए यह करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ सभी ग्रामीण जन मांदर, झांज  की थाप में करमा नृत्य कर खुशियां बांटते हैं।
🌾🌾🌾🌾🌿🌿🌾🌾🌾🌾
प्रकृति पर्व करमा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

इस आयोजन में विशेष सहयोग गोंडवाना पब्लिक स्कूल केतका व माँ सरस्वती समूह केतका के महिलाओं का रहता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी,ए पी सांडिल(सेवा निवृत उपायुक्त),धन साय मरावी,जनपद अध्यक्ष सूरजपुर स्वाति संत सिंह, योगेश्वरी राजवाड़े जिला सदस्य सूरजपुर ,दरोगा सिंह,शिवमंगल सिंह मरकाम एवं अन्य उपस्थित थे ।
आयोजन समिति के संरक्षक फ़ुलमेत राज्यपाल कोराम(सरपंच),सहसंरक्षक बाबूलाल टेकाम, कमल कोराम,सोहन मरकाम (बैगा),बरत कोराम,उपाध्यक्ष जय प्रकाश मरकाम,कलवन पोर्ते,अनुराग उरेती,कमलेश मरकाम,गोविंद कोराम,कमलेश्वर ओरकारा,हँसू,सत्तू कोराम,हंसलाल,हितेन्द्र मरकाम,सतेंद्र टेकाम,बृजवासी मरकाम,मिलेश टेकाम,शिव,देवचंद,विजय प्रताप,भूनेश्वर मोरा,धनंजय कोराम,रामा कोराम,देवी प्रसाद,रनसाय टेकाम,जगेश्वर मरावी,गोरख,नीलेश,रानी कोराम एवं समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उपलब्ध रहे ।।
💐💐💐💐💐💐💐💐
जय करम देव।   जय सेवा।  जय गोंडवाना

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp
टीम से जुड़ें