महराजगंज, 06 सितंबर 2025 तहसील नौतनवा में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी महराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएँ सुनीं।
समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और जिन मामलों के लिए स्थलीय निरीक्षण आवश्यक है, वहाँ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर पर होना है, उन्हें समय से रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाए, ताकि शीघ्र उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd