चित्रकूट, 05 सितंबर 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने शिक्षकों की भूमिका को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पथप्रदर्शक के रूप में वर्णित किया।
शिक्षक दिवस पर संपन्न यह आयोजन एक सफल और यादगार कार्यक्रम रहा। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, उड़िया लोकनृत्य नबोदुर्गा, बिहार के लोकगीत छठमइया और आपरेशन सिंदूर पर रोमांचक नाटक जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। डॉ. श्याम सिंह गौर और डॉ. गिरधर माथनकर सहित शिक्षक गण और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।