
डी ए वी पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
धरमजयगढ़।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इस वर्ष 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का अवकाश होने के कारण डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, धरमजयगढ़ में शिक्षक दिवस का आयोजन एक दिन पूर्व ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह के प्रेरक उद्बोधन से हुई। उन्होंने शिक्षक शब्द का भाव स्पष्ट करते हुए कहा—

- “शि” का अर्थ है शिखर तक ले जाने वाला,
- “क्ष” का अर्थ है क्षमा का भाव रखने वाला,
- “क” का अर्थ है कमजोरी दूर करने वाला।
अर्थात जो विद्यार्थी की गलतियों को क्षमा कर उसकी कमजोरियों को दूर कर उसे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाए, वही सच्चा शिक्षक है।
उन्होंने विद्यालय को शिक्षा का मंदिर बताते हुए कहा कि डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ऐसा पुष्प है जिसकी खुशबू चारों ओर फैल रही है। यही कारण है कि दूर-दराज और हाथी प्रभावित क्षेत्रों से भी विद्यार्थी यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
विद्यालय में एलकेजी से कक्षा बारहवीं तक सभी सुविधाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शिक्षा और शिक्षक के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किए तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार को आत्मसात करने का अवसर है।
About The Author
















