धार्मिकनगरी चित्रकूट का विकास
1 min read

चित्रकूट – धार्मिक नगरी चित्रकूट में विकास के नाम पर ठेकेदार इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि सांप के आकृति की सड़क बन रही है, नाली का ठेकेदार नौ दिन में ढाई सौ मीटर भी नही चल पा रहा, समूचे चित्रकूट की सड़क में सांप सीढी बन रही है, जिसमे ई रिक्शा के अलावा कोई वाहन नही चल पा रहे, जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता ? एंबुलेंस भले जाम में फंसी रहे मगर जिले के अधिकारियों के वाहन आते हैं तो उनके वाहन निकालने को मोहकमगढ़ तिराहे में पुलिस बल लगा दिया जाता है जो अन्य सारे वाहनों की एंट्री रोक देते हैं, यात्री और आम नागरिक भले ही सड़कों में न चल पाएं मगर नेताओ, जनप्रतिनिधियों के वाहन धड़ाधड़ निकलवा दिया जाते हैं, लंबी सांठ गांठ की दम पर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान वाहनों के निकलने हेतु कोई भी टॉम्प्रेरी रास्ता बनाकर नही दिया गया बल्कि सड़कों में गड्ढों के कारण आए दिनों यात्रियों के ऑटो और ई रिक्शा पलटते देखे जाते हैं, मगर बेलगाम ठेकेदार द्वारा जेसीबी से गड्ढे तक बराबर नहीं किए जाते, अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के घर दुकानें गिरा दिया गए मगर सड़कों में फैले मलवे को हटाने न तो अधिकारियों को कोई रुचि है और न ही ठेकेदार को, सीवर लाइन के जिम्मेदारों ने तो वैसे भी कई सालों से लोगो का जीना हराम कर रखा है, नगर के वार्डों की आरसीसी सड़कों की दुर्दशा देखना हो तो सीवर लाइन वालों से संपर्क करें।
Subscribe to my channel