भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव पर किरार समाज द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान शिविर आयोजित।
1 min read

भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव पर किरार समाज द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान शिविर आयोजित। खैरा पलारी _ विगत दिवस 18 अगस्त दिन सोमवार को मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल जिला सिवनी के तत्वाधान में भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया , कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व सर्वप्रथम समाज के आराध्य देव भगवान बलराम जी के छाया चित्र पर समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया भगवान बलराम जी की पूजन अर्चन के उपरांत सभी को तिलक वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां क्षेत्र के युवाओं एवं मातृ शक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया! इस अवसर पर इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने लगभग 100 यूनिट ब्लड संग्रह किया ! रक्तदान के बाद सभी रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी रक्तदान दाताओं को फलों का जूस एवं स्वल्पाहार दिया गया ! किरार समाज के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि रक्तदान महादान है यह जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिए सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है ! इस पावन पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए युवा जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ठाकुर , उनकी पूरी टीम एवं समाज के सभी युवाओं को समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा बधाई शुभकामनाए देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसी ही ऊर्जा के साथ समाज में रचनात्मक कार्य एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करें ! इस अवसर पर अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, संगठन मंत्री प्रदीप पप्पू पटेल, सचिव धन सिंह ठाकुर ,मीडिया प्रभारी देवेंद्र ठाकुर,अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज ठाकुर ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ठाकुर, महामंत्री शिवम ठाकुर ,शुभम दयाल पटेल, सचिव निलेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर ,पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर,महेंद्र अरोदिया,अखिलेश अमरोदिया,आदेश ठाकुर,विकास ठाकुर,पिंकेश ठाकुर ,आदित्य ठाकुर,प्रभात ठाकुर, शिवा ठाकुर,आशीष ठाकुर,राकेश ठाकुर, शैलू ठाकुर,दीनदयाल ठाकुर,अरुण ठाकुर ,महेंद्र ठाकुर आदि क्षेत्र के सैकड़ो युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उद्घोष समय न्यूज़ जिला ब्यूरो कैलाश लाहोरी
Subscribe to my channel