भ्रष्टाचार निरोधक संगठन कुशीनगर द्वारा संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष जितेंद्र दत्त पांडे जी के नेतृत्व में आज प्रातः 8:30 बजे पडरौना छावनी स्थित आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉ संजय आजाद सहित वार्ड बॉय व अन्य सहयोगी कर्मचारी समय से उपस्थित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की नियमितता एवं कार्यप्रणाली की पुष्टि हुई।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र दत्त पांडे जी के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री नागेंद्र तिवारी, श्री महेंद्र दुबे, श्री ओमप्रकाश पाठक, श्री नवीन कुमार सिंह तथा श्री मोहम्मद सिराज आलम भी उपस्थित रहे।
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन का यह प्रयास सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संगठन भविष्य में भी ऐसे निरीक्षणों के माध्यम से सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु तत्पर रहेगा।
*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट *
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd