Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पीएससी, व्यापम और एसएससी जीडी बैच की प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को, ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर | 28 जुलाई 2025
जशपुर जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सुनहरा अवसर मिला है। नव संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा नए पीएससी, व्यापम और एसएससी जीडी बैच के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

50 छात्रों को मिलेगी निःशुल्क आवासीय सुविधा

संस्थान ने जानकारी दी कि चयनित 50 विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय हॉस्टल और भोजन सुविधा प्रदान की जाएगी। इनमें 25 सीटें छात्रों के लिए और 25 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

  • अन्य इच्छुक छात्र डे स्कॉलर के रूप में नामांकन ले सकेंगे।
  • प्रशिक्षण में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उच्चस्तरीय गाइडेंस उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

  • आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025, शाम 4 बजे तक है।
  • इच्छुक उम्मीदवार 7000896571 पर अपना नाम व्हाट्सएप कर सकते हैं।
  • बिना ऑनलाइन पंजीयन के परीक्षा में शामिल होना संभव नहीं होगा।

परीक्षा का समय और प्रारूप

  • एसएससी जीडी बैच की परीक्षा: प्रातः 10:00 से 10:45 बजे तक
  • पीएससी व व्यापम बैच की परीक्षा: दोपहर 2:00 से 2:45 बजे तक
  • परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी और चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

स्थानीय युवाओं के लिए बड़ा अवसर

संस्थान प्रबंधन ने बताया कि यह पहल जिले के युवाओं को सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराएगी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी बराबर मौका देगी।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp