July 20, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

सतना में अतिवृष्टि से गरीबों के घर जमींदोज

1 min read
Spread the love



आम आदमी पार्टी ने की मुआवजे की मांग

सतना, 19 जुलाई 2025।
विगत कुछ दिनों से सतना जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासकर गरीब और कमजोर तबके के लिए यह बारिश किसी अभिशाप से कम नहीं रही। जिले के कई हिस्सों में कच्चे और कमजोर मकान बारिश के दबाव में ढह गए, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। मकान ढहने की इन घटनाओं से जीवनभर की कमाई एक झटके में बर्बाद हो गई है।
इस गंभीर स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी,जिला सतना के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने इस आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से तत्काल सर्वे कराकर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।
डॉ. सिंह ने कहा कि “बारिश से जिन गरीबों के मकान ढह गए हैं, उन्हें तत्काल ₹1 लाख तक की राहत राशि तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों को ₹25,000 तक की सहायता मिले एवं उन्हें खाद्यान्न,स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं।”
डॉ. सिंह ने कहा कि सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात न हो, पारदर्शी तरीके से पीड़ितों को राहत दी जाए कारण कि “अतिवृष्टि से सबसे ज़्यादा नुकसान गरीबों को हुआ है, जिनके पास ना तो पक्के मकान हैं और ना ही बचाव के संसाधन। कई घर पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं। ऐसे लोगों को तुरंत आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp